पूर्णिया. पिछले एक सप्ताह की झुलसा देने वाली गर्मी के बीच मौसम ने राहत दी है. मौसम विभाग ने पूर्णिया समेत आस पास के जिलों में मध्यम दर्ज की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हवा की रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना बतायी है. हालांकि बीते सोमवार को भी आसमान क्लाउडी था पर उमस बनी हुई थी. मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल मंडरा रहे हैं और बारिश के आसार बने हुए हैं जबकि ठंडी हवा भी बह रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी मौसम बदला-बदला रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार सुबहसे ही पूर्णिया और आसपास के इलाको़ं का मौसम अचानक बदला हुआ नजर आया जबकि बीते सोमवार को मौसम इंडेक्स में हीट वेव की संभावना जतायी गयी थी. वैसे, शाम तक बारिश नहीं हुई पर बादल इस कदर छाए रहे मानो कि अभी तुरंत बारिश होने वाली हो. इस बीच धूप भी नजर आयी पर उसमें अपेक्षाकृत तपिश कम थी. यहां सुबह से ही पूर्णिया में मौसम सुहाना है बना है जिसमें धूप-छांव का खेल जारी है. मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर सावधान रहने की अपील की है.आईएमडी के मुताबिक निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है जिसका असर दिख रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 15 मई से प्री-मानसून के आसार बने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है