जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से की11 नवम्बर को मतदान की अपील
मतदाता जागरुकता को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा वाकाथन कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिला स्वीप कोषांग द्वारा शनिवार को स्थानीय पोलिटेक्निक कॉलेज में मतदाता जागरूकता वाकाथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक वोट का मूल्य है और जिला में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी को एक तिथि याद रखना है कि 11 नवम्बर यह वह दिन है जब सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है. उस दिन अपने घर एवं पास-पड़ोस में सभी को बताना है कि खाना छोड़ दें पहले मतदान करने अपने मतदान केंद्र पर जाएं. उन्होंने जिले के तमाम मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आपलोग चुनाव के दिन अपने मतदान केन्द्र पर उसी उत्साह के साथ जाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जिस उत्साह के साथ हमलोग दिवाली और छठ मनाते हैं. फिर उन्होंने द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाकाथन को रवाना किया.सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से किया जागरुक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में बने सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से भी मतदाताओं से चुनाव को पर्व के रूप में उत्साह पूर्वक मनाने और अपने मताधिकार का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने की अपील की. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाकाथन अभियान की शुरुआत पोलिटेक्निक कॉलेज से होकर आरएनसाव चौक, गिरजा चैक तथा पूर्णिया शहरी क्षेत्रों में होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम,पूर्णिया पहुंचकर सम्पन्न हुआ. मतदाता जागरूकता वाकाथन कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सिलिंग रामेश्वर राम,अपर पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विभाग-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषा़ग पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए,श्रम अधीक्षक, श्री नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीपीएम स्वास्थ्य एवं जीविका तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. के साथ भाग लिया.
वोट है हमारा अनमोल हम ना लेंगे मोल
वाकाथन कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका,सेविका,जीविका दीदी, स्कॉउट एवं गाईड के बच्चे एवं पोलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा हाथ में तख्ती लेकर स्लोगन के साथ वोट है हमारा अनमोल हम ना लेंगे मोल, एक कदम बढ़ाएंगे वोट देकर आएंगे। आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया किया गया. इस कार्यक्रम द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने केलिए जागरूकता का संदेश दिया गया. इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम समापन के दौरान नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र की मजबूती में नागरिकों की भूमिका पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. वाकाथन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं भागीदारी की भावना को सशक्त करने का संदेश सफलतापूर्वक प्रसारित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

