जिले के विभिन्न मंदिरों में आस्था के साथ की गयी पूजा-अर्चना
मजारों और मस्जिदों में सजदा कर मांगी गयी कामयाबी की दुआएं
पूर्णिया. भाग्य के फैसले का आखिरी दिन, दिलों में धुकधुकी और मन बेचैन, अब करें तो भी क्या करें. एक ही रास्ता नजर आया और सबके रुख सिटी को और हो गये और फिर बारी-बारी से काली बाड़ी और पुरणदेवी मंदिर में मत्था टेक जीत के जीत के लिए मन्नतें मांगी. गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी विजय खेमका पूरे कुनबा के साथ क्रमवार रुप से कालीबाड़ी, पूरणदेवी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर और कानकी स्थित बाबा रामदेव के मंदिर गये जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर शीश नवाया और अपनी जीत के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता भी थे. कार्यकर्ताओं ने भी पूजा की और अपने प्रत्याशी की जीत के लिए दुआएं की. इधर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी जितेन्द्र यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मत्था टेकने के लिए अलग-अलग मंदिरों में गए और फल फूल का चढ़ावा चढ़ाया. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए प्रार्थना भी की. इस बीच बनमनखी के एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार भी अलग-अलग मंदिरों में गये और पूजा-अर्चना कर अपनी जीत के लिए प्रार्थना की. उधर, बायसी के महागठबंधन प्रत्याशी हाजी अब्दुस सुब्हान भी सबी अहमद एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नजदीक के मस्जिद में गये और अपनी कामयाबी के लिए दुआएं मांगी. गुरुवार को शहर के कालीबाड़ी, पूरणदेवी मंदिर व माता स्थान समेत अमूमन कई मंदिरों में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा. न केवल पूर्णिया बल्कि अन्य विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भी अलगअलग मंदिर पहुंचे और दुआएं मांगी. उधर, कसबा और रुपौली समेत जिले के अन्य सीटों से भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों ने मंदिरों, मजारों व मस्जिदों में सजदा किया और अपनी कामयाबी के लिए दुआएं मांगी. दुआएं मांगने का सिलसिला अमूमन पूरे जिले में रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

