10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के अस्वस्थ कर्मियों की जांच के लिए लगी शिविर, 161 का हुआ हेल्थ चेकअप

161 का हुआ हेल्थ चेकअप

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव के दौरान दृष्टिगत अस्वस्थ कर्मियों को निर्वाचन कार्य से विमुक्ति के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल पूर्णिया में विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 161 कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच हुई. दरअसल, जिला प्रशासन निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसी नजरिये से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार उन सरकारी कर्मियों के लिए एक विशेष त्रि-दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिन्होंने असाध्य रोग या किसी अन्य गंभीर बीमारी के कारण निर्वाचन कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की है. यह शिविर दिनांक 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हुई. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, निर्वाचन कार्य से विमुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की चिकित्सकीय पुष्टि करना ही इस शिविर का उद्देश्य है ताकि केवल स्वस्थ एवं सक्षम कर्मियों को ही चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया जा सके. इसकी प्रक्रिया अपर समाहर्ता के अनुश्रवण एवं वरीय उप समाहर्ता निधि कुमारी की देखरेख में संचालित है. इसके लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सात-सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सा दल का गठन किया गया है. कर्मियों के स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जा रहा है. शिविर के पहले दिन चिकित्सा दल द्वारा कुल 71 कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उनकी रिपोर्ट तैयार की गई. जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण प्रयास यह है कि चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी कर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः सक्षम हों, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel