10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर में जाम में फंसे एम्बुलेंस को निकाल बचायी रोगी की जान

भवानीपुर

भवानीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली चौक पर मंगलवार की शाम एक एम्बुलेंस समेत कई वाहन घंटों जाम में फंसे रहे जिससे कुछ देर के लिए एम्बुलेंस में सवार रोगी के परिजन परेशान रहे. इस दौरान अपरा अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाद में स्थानीय नागरिकों ने किसी तरह जाम को हटाकर एंबुलेंस को बाहर निकाला. दरअसल, एंबुलेंस पर गंभीर रोग से पीड़ित एक 12 वर्षीय लड़का जिंदगी और मौत से जूझ रहा था और उसे डॉक्टर ने बेहतर सेवा के लिए हायर सेंटर रेफर किया था. जाम होने के कारण उसकी जान पर बन आयी थी. इससे पहले एंबुलेंस चालक मो. रजी लगभग 15 से 20 मिनट तक माइक से जाम हटाने की विनती करते रहा लेकिन जाम जस का तस बना रहने पर स्थानीय लोगों ने मशक्कत कर रोगी बालक के एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाया. गौरतलब है कि अस्पताल मुख्य बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर सुबह से शाम तक जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आम जनता काफी परेशान है. प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है. अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा के प्रभार में सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर अविलंब जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel