पूर्णिया. चोरी का मोबाइल लाओ, बदले में स्मैक ले जाओ. इस तरह के धंधे में शामिल एक अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 130 पुड़िया में कुल 25.08 ग्राम स्मैक व चोरी के 16 मोबाइल बरामद किये गये. ट्रैफिक डीएसपी सह प्रभारी सदर एडीपीओ वन कौशल किशोर कमल ने बताया कि रविवार को कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि टुनटुन ऋषि, साकिन नागेश्वर बाग, अब्दुल्लानगर, थाना सदर बेलौरी रोड के पास घूम-घूम कर चोरी का मोबाइल कम दाम में खरीदकर उसके बदले स्मैक बेच रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ बेलौरी रोड में कालीघाट के पास पहुंची, तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लिये भागने का प्रयास किया. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम टुनटुन ऋषि, साकिन नागेश्वर बाग, अब्दुल्लानगर, थाना सदर बताया. इसके बाद टुनटुन ऋषि की तलाशी ली गयी, जिसमें उसके पास के झोले से स्मैक का 130 पुड़िया में कुल 25.08 ग्राम स्मैक व 16 चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि चोरी के मोबाइल के बदले स्मैक बेचते हैं. बरामद स्मैक व मोबाइल को जब्त करते हुए अभियुक्त टुनटुन ऋषि को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में कटिहार मोड़ टीओपी के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय व सराहनीय रही है. छापेमारी दल में कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अनुपम राज, परि. पुअनि लक्ष्मण बिंदु, सअनि उमेश कुमार यादव,पीटीसी पंकज कुमार, कटिहार मोड़ टीओपी, सिपाही कर्मवीर कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है