टीकापट्टी में आयोजित गायत्री महायज्ञ में सांसद पप्पू यादव हुए शामिल
पूर्णिया. जिले के रूपौली प्रखण्ड अंतर्गत टीकापट्टी थाना क्षेत्र में आयोजित 24 कुंडीय संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ आध्यात्मिक चर्चा की. उन्होने कहा कि गायत्री महायज्ञ न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि यह समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने का भी एक माध्यम है. उन्होंने कहा कि यज्ञ हमें प्रकृति और ईश्वर के प्रति कृतज्ञता का भाव सिखाता है. यह हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. सांसद यादव ने यज्ञ में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखें. हम सभी को मिलकर समाज में प्रेम और सद्भावना का संदेश फैलाना चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने लोगों से आह्वान किया कि वे आध्यात्मिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयास करें. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां हर व्यक्ति प्रेम और शांति के साथ रह सके. रुपौली प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मो अफताब उर्फ पप्पू मुखिया, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव प्रेम किशोर सिंह, पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, कुनाल चौधरी, पूर्व मुखिया भरत सिंह,जेपी साह, अरुण सिंह, नेयर खान, सुरजभान जयसवाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है