केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या- 1 स्थित शिशवा मुसहरी टोला से शुक्रवार की शाम पोखर में डूबे अधेड़ व्यक्ति का शव शनिवार की सुबह शिशवा मुसहरी टोला स्थित पोखर से केनगर थाना पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि बरामद शव की पहचान थाना क्षेत्र के ही शिशवा मुसहरी टोला निवासी स्व. गनोरी ऋषि के 50 वर्षीय पुत्र होरेन ऋषि के रूप में हुई है.उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शुक्रवार की शाम अपने घर से लापता होरेन ऋषि का शव पोखर से बरामद किया गया. घटना से मृतक परिजनों बीच शोक का माहौल बना हुआ है.पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, बिठनौली पूर्व पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार यादव आदि पीड़ित परिवार से मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

