10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि काॅलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय

पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार महतो ने किया. इस मौके पर प्राचार्य डा. महतो ने रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए रक्तदान में अधिक संख्या में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इससे जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त ससमय उपलब्ध कराया जा सकता है. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के डॉ. के. के. चौधरी ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इससे होने वाले लाभ को साझा किया. कार्यक्रम में एच.डी.एफ.सी. बैंक के सीनियर मैनेजर रमेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों के बीच रक्तदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और बैंक द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. रेड क्रॉस सोसायटी के चिकित्सक के साथ सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी में लैब टेक्नीसियन जावेद आलम, लैब असिस्टेंट काशीनाथ झा, एएनएम अनिता कुमारी ने रक्त संग्रह में सहयोग किया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बैंक की ओर से उपयोगी किट सहित प्रतिभागी प्रमाण पत्र एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के तरफ से रक्तदाता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. शिविर आयोजन में डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ. बाल कृष्ण, डॉ. सुमन कल्याणी, डॉ. आषीष रंजन का अहम योगदान रहा. कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा समेत कई विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जिम्मेदारी के साथ रक्तदान शिविर में भाग लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel