भवानीपुर. भाजपा मंडल भवानीपुर वन मंडल अध्यक्ष योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में उनके निवास पर मंडल कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. मंडल अध्यक्ष योगेंद्र महतो ने बताया कि 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. हम लोगों को पूरी तैयारी के साथ रैली को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए. बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता महामंत्री रामकुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष काशी कुमार, उपाध्यक्ष बौद्ध नारायण शर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर दिलखुश कुमार श्रवण पासवान, सुशील मंडल, अनिल साह, विष्णु देव मुखिया, दीप नारायण साह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है