Malti Chahar Amaal Malik Relation: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन शो से जुड़ी चर्चाएं और विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घर के अंदर जो बातें शुरू हुई थीं, वो बाहर आते ही और ज्यादा चर्चा में आ गईं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मालती चाहर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को लेकर, जिनके रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी थीं. शो के दौरान मालती ने कहा था कि वह अमाल को पहले से जानती हैं. बस इसी बात के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब मालती ने इन सभी अफवाहों पर खुद सामने आकर पूरी तरह विराम लगा दिया है.
अमाल के साथ नहीं था कोई रिलेशनशिप
मंगलवार को मालती चाहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लंबा नोट शेयर किया. इसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमाल के साथ उनका कोई रिलेशनशिप नहीं था. मालती के मुताबिक, अमाल ने उनसे नंबर मांगा था और दोनों सिर्फ एक बार मिले थे. उस दौरान उन्होंने थोड़ी बहुत बातचीत की और कुछ निजी बातें शेयर कीं. इसके बाद फोन पर कभी कभार बात होती रही, लेकिन इसके अलावा उनके बीच कुछ भी नहीं था. शो में जब उन्होंने कहा था कि बाहर की बातें नहीं होंगी, तो उसका मतलब सिर्फ इतना था कि वह अमाल की पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करना चाहती थीं.
इंसानियत के नाते दिया साथ
मालती ने यह भी कहा कि शो के दौरान अमाल की तरफ से यह दिखाने की कोशिश की गई कि वह उन्हें इंप्रेस कर रही थीं, जो उन्हें काफी गलत लगा. उनके मुताबिक, उनके बारे में की गई कुछ टिप्पणियां अपमानजनक थीं, जिनके बारे में उन्हें शो से बाहर आने के बाद पता चला. मालती ने बताया कि अमाल ने कई बार अपनी मेंटल हेल्थ का जिक्र किया था और उस वक्त उन्होंने इंसानियत के नाते उनका साथ दिया, ताकि बाद में उन्हें कोई पछतावा न हो. लेकिन अब खुद मालती को इस बात का अफसोस हो रहा है. उन्होंने साफ कहा कि अब वह नहीं चाहतीं कि उनका नाम अमाल के साथ जोड़ा जाए.
“अमाल ने किया था व्हाट्सएप”
बता दें कि मालती चाहर बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड के तौर पर आई थीं और आते ही वह अमाल मलिक के ग्रुप के साथ ज्यादा नजर आने लगी थीं. मालती का कहना था कि वह अमाल को पहले से जानती थीं, जबकि अमाल ने यही कहा कि दोनों की मुलाकात सिर्फ एक पार्टी में हुई थी. एक एपिसोड में मालती ने यह भी कहा था कि अमाल ने उन्हें व्हाट्सएप पर “हे गॉर्जियस” मैसेज किया था, जिससे मामला और गरमा गया और फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है.वहीं अगर बिग बॉस 19 के नतीजे की बात करें, तो 7 दिसंबर को हुए फिनाले में गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की.

