24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jiya Shankar Abhishek Malhan Engagement: क्या सच में जिया और अभिषेक ने कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सबकुछ

Jiya Shankar Abhishek Malhan Engagement: बिग बॉस फेम जिया शंकर ने फुकरा इंसान संग सगाई की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से लोगों के बीच यह मामला क्लियर कर दिया है. क्या सच में जिया और अभिषेक की सगाई हो चुकी है? सच्चाई जानने के लिए पूरी स्टोरी पढ़ें…

Jiya Shankar Abhishek Malhan Engagement: जिया शंकर ने हाल ही में फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर रिएक्ट किया है. मंगलवार शाम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह किसी दूसरे शख्स के साथ नजर आईं. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने सगाई की खबरों को साफ तौर पर गलत बता दिया. फोटो में एक मिस्ट्री मैन जिया के माथे पर प्यार से किस करता दिख रहा है, जिससे यह साफ संकेत मिला कि जिया फिलहाल किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं, न कि अभिषेक मल्हान के साथ.

जिया ने एक मिस्ट्री मैन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर के कैप्शन में जिया ने अभिषेक मल्हान के साथ सगाई की अफवाहों पर सीधे जवाब दिया. उन्होंने इन खबरों को झूठा बताते हुए लिखा, “लेट्स लीव फॉल्स रूमर्स इन 2025!”

जिया और अभिषेक की सगाई; सच या झूठ?

Image 336
जिया शंकर की इंस्टा स्टोरी

दरअसल, यह पूरा मामला टेली खजाना के एक वायरल पोस्ट के बाद शुरू हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि जिया और अभिषेक जल्द ही सगाई करने वाले हैं और शादी भी नजदीक है. पोस्ट में लिखा गया था, “इट्स ऑफिशियल. फुकरा इंसान और जिया शंकर ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई भी जल्द हो सकती है. इस क्यूट कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं.” इसके अलावा X यानी पहले ट्विटर पर भी कई पोस्ट वायरल हो रही थीं, जिनमें यह दावा किया गया था कि दोनों पहले ही सगाई कर चुके हैं.

जब जिया ने अभिषेक के साथ रिश्ते पर दी थी सफाई

जिया और अभिषेक दोनों बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. शो के बाद दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया, जिसके चलते उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थीं. हालांकि 2024 में जिया ने साफ किया था कि अभिषेक के साथ उनका रिश्ता हमेशा सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहा है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं था.

जिया ने पांडा गैंग को लिया था आड़े हाथों

जिया ने तब लिखा था, “मैं आखिरी बार साफ कर रही हूं. जिन लोगों से भी इसका लेना-देना है, उनके लिए. मेरा फुकरा इंसान या इन मीम पेजेज से कोई लेना-देना नहीं है. हमारे बीच सिर्फ दोस्ती थी और अब वो भी नहीं है. मैं इन मीम पेजेज को फॉलो तक नहीं करती और मुझे इस सबकी कोई जानकारी नहीं है. मुझे हमेशा लगता था कि ये लोग व्यूज के लिए ऐसा करते हैं या फिर पता नहीं कोई इसके लिए पैसे देता है. लेकिन जब मुझ पर, मेरे कैरेक्टर और मेरे परिवार पर गंदे कमेंट्स किए जाते हैं, तो सुन लो पांडा गैंग, मैं सेल्फ मेड हूं, लॉउड और प्राउड हूं. मैं मैं हूं सिर्फ अपनी वजह से, किसी और की वजह से नहीं. इन सस्ती हरकतों से बहुत ऊपर हूं. इसलिए अपनी हद में रहो और मेरी मां और मेरा नाम अपने गंदे मुंह से दूर रखो.”

यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies 2026: नए साल में ‘धुरंधर’ को कौन-कौन सी मूवी देगी टक्कर? अगले साल रिलीज होने वाली 10 फिल्मों की LIST

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel