हरदा. मरंगा थाना क्षेत्र क़े नया टोला गंगेली में गुरुवार को एनएच पर ओवरटेक के दौरान बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, आयुष राज, अखिलेश कुमार सदलबल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाकर जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि मृतक के जेब से कुछ भी नहीं मिला. मौके पर पहुंच पूर्व मुखिया पप्पू कुमार यादव, वार्ड सदस्य बिंदु प्रसाद सिंह ने जाम हटाने में पुलिस को सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

