13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में एक ही नंबर की घूम रही गाड़ियां, नियम तोड़ा बाइक ने, ई-चालान कटा कार का

शहर में एक ही नंबर की घूम रही गाड़ियां

गलत ई- चालान रद्द करने को लेकर तीन गाड़ी मालिक ने ट्रैफिक डीएसपी को दिया आवेदन

पूर्णिया. एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की कई गाड़ियां शहर में घूम रही है. अगर ट्रैफिक नियम बाइक सवार तोड़ता है तो ई चालान कार का काट दिया जाता है. ऐसा ही एक वाकया का खुलासा मंगलवार को हुआ, जब एक मारुति कार के मालिक ने ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन देकर कहा है कि उनके कार का गलत तरीके से ई चालान काट दिया गया है. डीएसपी को दिये गये आवेदन में पीड़ित एसपी कोठी के पास के रहनेवाले पुरुषोत्तम आनंद ने कहा है कि उनके पास एक चार पहिया वाहन मारुति डिज़ायर है. इस वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मेरे पास मौजूद है. उन्हें एक एसएमएस प्राप्त हुआ जिसमें ई-चालान संख्या : 8R4291461250428014147 का उल्लेख था. उसमें एक वेबसाइट लिंक भी दिया गया था. उन्होंने तुरंत उस वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त की, तो देखा कि जो वाहन चालान में दिखाया गया है, वह उनके मारुति डिज़ायर (सफेद रंग) नहीं है, बल्कि एक दो-पहिया वाहन की छवि है, जिसमें वही नंबर प्लेट है जो उनके चार-पहिया वाहन पर है. उन्होंने कहा है कि यह समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा कैसे संभव हुआ. संभवत है कि किसी ने चोरी की गयी गाड़ी पर मेरी गाड़ी की नंबर प्लेट लगा दी हो या नकली नंबर प्लेट का उपयोग किया हो. उन्हें गलत तरीके से यह चालान जारी किया गया है. उन्होंने इस मामले की जांच करने और उनके वाहन पर जारी किये गये इस गलत चालान को रद्द करने का निवेदन किया है. आवेदन के साथ वाहन के रजिस्ट्रेशन की प्रतिलिपि, उसकी जानकारी तथा उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर 9939765988 पर प्राप्त एसएमएस की प्रतिलिपि संलग्न कर दिया गया है.

गलत तरीके से चालान काटने का आरोप

मो अफरोज निसात नाम के एक गाड़ी मालिक द्वारा ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन दिया है, जिसमें गलत तरीके से चालान काटने का आरोप है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी गाड़ी का नंबर बीआर 11 बीजी 9600 है और उनकी गाड़ी का चालान 21 नवंबर 2024 को किया गया है, जो गलत है. उस जगह पर कोई भी स्पीड लिमिट का निशान नहीं है और न ही उनकी गाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से ज्यादा चल रही थी. यह चालान का स्थान काली मंदिर दर्शाया गया है, जो कि जलालगढ़ के पास काटा गया है.

किसी दूसरे गाड़ी के नंबर के चालान काटे जाने का मैसेज आया

मनीष कुमार यादव नाम के एक स्कूटी मालिक ने ट्रैफिक डीएसपी को आवेदन देकर कहा है कि उनके स्कूटी का नंबर बी आर 11एजे 3877 है और मोबाइल पर बीआर11एजे 3787 नंबर के गाड़ी का चालान कटने का मैसेज फोटो सहित आया. इस नंबर के गाड़ी का चालान 31 अप्रैल को जलालगढ़ में काटा गया है. जहां चालान कटने के फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

टिपण्णी

हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा चालान काटा गया है. कारण पूछा गया है और जबाव मांगा गया है. चालान काटने में अगर गलती हुई है तो सुधार किया जायेगा.

कौशल किशोर कमल, ट्रैफिक डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel