13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत, इन 7 जिलों को होगा फायदा  

Vande Bharat: जल्द ही बिहार के पूर्णिया सहित सीमांचल के अररिया व किशनगंज के लोग भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से पटना तक का सफर चंद घंटों में करेंगे. इससे लोगों का पटना आना-जाना आसान हो जाएगा.

Vande Bharat: जल्द ही बिहार के पूर्णिया सहित सीमांचल के अररिया व किशनगंज के लोग भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से पटना तक का सफर चंद घंटों में करेंगे. इससे लोगों का पटना आना-जाना आसान हो जाएगा. इन जिलों के लोगों को अभी वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए कटिहार जाना पड़ता है.

इस रूट से चलेगी ट्रेन

जानकारी के अनुसार अब जोगबनी से पूर्णिया कोर्ट वाया सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए पटना तक प्रस्तावित वंदे भारत एक्स्प्रेस के परिचालन के लिए रेल अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच का निर्देश मिला है. इसकी जानकारी गुरुवार को बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने दी.

रेल मंत्री से रखी थी मांग

उन्होंने बताया कि मैंने 26 सितंबर 2024 को देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर पूर्णिया से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग रखी थी. इसके साथ ही सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव का भी अनुरोध किया था. जिसके बाद 28 जनवरी 2025 को सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी मिल गई. अब यह नई घोषणा मेरे प्रयासों की दूसरी बड़ी उपलब्धि है.

इन जिलों को मिलेगा फायदा

मंत्री ने आगे कहा कि वंदे भारत के परिचालन को लेकर मैंने रेल मंत्री को 19 फरवरी 2025 एवं 30 जुलाई 2025 को पत्र लिखकर अनुरोध किया था. जिसके फलस्वरूप 6 अगस्त 2025 को रेल मंत्री के प्राप्त पत्र में बताया गया कि संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिजिबिलिटी की जांच का निर्देश दिया जा चुका है. यह फैसला पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज और खगड़िया जैसे जिलों की जनता के लिए सपनों के सच होने की सीढ़ी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनको मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ एक आधुनिक रेल नहीं, बल्कि हर छात्र का आत्मबल है जो उच्च शिक्षा के लिए पटना जाना चाहते हैं. हर रोगी की उम्मीद है जिसे इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचना है. इसके अलावा यह ट्रेन हर व्यवसायी की योजना है, जो राजधानी से जुड़कर अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! पटना में होगा अंतरिक्ष और विज्ञान का अनोखा संगम, जानिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइंस सिटी का लेटेस्ट अपडेट

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel