22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी! पटना में होगा अंतरिक्ष और विज्ञान का अनोखा संगम, जानिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइंस सिटी का लेटेस्ट अपडेट

Patna Science City: पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम के पास बन रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन इसी महीने के अंत तक किया जाएगा. इसको लेकर भवन निर्माण विभाग की तैयारियां जोरों पर है. इसका निर्माण लगभग 20.5 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है.

Patna Science City: पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम के पास बन रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन इसी महीने के अंत तक किया जाएगा. इसको लेकर भवन निर्माण विभाग की तैयारियां जोरों पर है. जानकारी के अनुसार इस अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति में लगभग 20.5 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है. इस साइंस सिटी की दो गैलरियों में साइंस मॉडल लगाए जा रहे है. यहां कुल पांच गैलरियां होंगी. जिसमें बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी, बेसिक साइंस गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी गैलरी तथा बॉडी एंड माइंड गैलरी शामिल है.  

सांइस सिटी में होंगी पांच गैलरियां

इसमें कुल पांच गैलरियां होंगी. 7725 वर्गमीटर में बनी पांचों गैलरियों में 26 थीम पर कुल 269 साइंस मॉडल लगाए जाएंगे. नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) पहले फेज में बीए साइंटिस्ट्स गैलरी में 12 और बेसिक साइंस गैलरी में 35 मॉडल लगाने का काम कर रहा है. साइंटिस्ट्स गैलरी में हार्मोनिक स्ट्रिंग्स, 3डी जोइट्रोप, रिपल टैंक, स्टैंडिंग वेव्स जैसे मॉडल की व्यवस्था रहेगी. बेसिक साइंस गैलरी में डेसिमल सिस्टम, बाइनरी सिस्टम, गोल्डेन रेशियो, एआई, मशीन लर्निंग, और डेटा एनालिसिस पर मॉडल लगाए जाएंगे. इसके अलावा तीन अन्य गैलरियों में भी मॉडल लगाने के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के अनुसार साइंस सिटी का सिविल कार्य पूरा हो गया है. अगस्त महीने के अंत तक इसका उद्घाटन होने की संभावना है.  

तय समय पर उद्घाटन की तैयारी

जानकारी के अनुसार इस साइंस सिटी के एट्रियम एरिया को भी विकसित किया जा रहा है. एट्रियम में सेल्फी पॉइंट विकसित करने, डिजिटल पैनल तथा म्यूरल लगाने का कार्य तेजी पर है. ताकि, एट्रियम सुंदर एवं आकर्षक दिख सके. साइंस सिटी परिसर में कैफेटेरिया, वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित अन्य जरूरी काम पूरे किए जा रहे हैं. इस परियोजना की गुणवत्ता और तय समय पर काम पूरा करने को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आधुनिक ऑडिटोरियम की व्यवस्था  

साइंस सिटी परिसर में कुल 500 सीटों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम व 150 छात्रों एवं 3 शिक्षकों के लिए डोरमेटरी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही भूतल पर एट्रियम, 4डी थियेटर, प्री-फंक्शनल हॉल, बहुउद्देशीय हॉल की भी सुविधा रहेगी. यह साइंस सिटी विज्ञान और नवाचार का एक अनूठा केंद्र बनेगी.

इसे भी पढ़ें: धरती फटी और समा गए थे भाई-बहन, बिहार के इस भैया-बहिनी मंदिर की है अनोखी कहानी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel