9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: रात होते ही पुलिस बनी छिनतईबाज, 1.10 लाख की लूट में ASI समेत चार गिरफ्तार

Bihar News: पूर्णिया में खजांची हाट थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति से एक लाख दस हजार रुपए छीनने का आरोप लगा है. एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

Bihar News: बिहार के एक एएसआई, दो कॉन्सटेबल और एक शख्स पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. जानकारी मिली है कि पूर्णिया के खजांची हाट थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने एक और व्यक्ति के साथ मिलकर 1 लाख 10 हजार रुपए की छिनतई की है. इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. घटना 13 मई 2025 आधी रात की है. इस संबंध में अभिनंदन यादव नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी.

आधी रात को पुलिस वाले बन गए लुटेरे

मिली जानकारी के अनुसार अभिनंदन यादव कसबा थाने के मोहिनी गांव के निवासी हैं. 14 मई 2025 को उन्होंने के. हाट थाने में एक आवेदन दिया था और निष्पक्ष जांच की मांग की थी. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 13 मई 2025 की रात लगभग 12 बजे, जब वो चुन्नी उरांव चौक के पास थे, तब पुलिस की वर्दी में कुछ लोग और एक अन्य व्यक्ति पुलिस वाहन में आए. उन्होंने उनसे 1 लाख 10 हजार रुपए छीन लिए और उन्हें धमकियां भी दी. थाने में पीड़ित ने आरोपियों के हुलिया और पोशाक की भी जानकारी दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शुरू की गई.

लुटेरे से मिल गए एएसआई और दो सिपाही

जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने अमन कुमार उर्फ गोलू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वो गढ़िया विशनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से छीनी हुई पूरी रकम 1 लाख 10 हजार रुपए बरामद कर ली. पुलिस के अनुसार, अमन कुमार उस समय पुलिस बल के साथ मौजूद था. अमन कुमार उर्फ गोलू की निशानदेही पर पुलिस ने इस लूट में शामिल एएसआई अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार और सिपाही योगेंद्र पासवान को भी गिरफ्तार किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूर्णिया एसपी ने की सख्त कार्रवाई

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: डायनामाइट से उड़ाया था पुलिस थाना, अब पकड़ी गई 22 साल से फरार नक्सली मीनाक्षी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel