bihar assembly elections news 2025 : पूर्णिया. विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान का प्रतिशत बेहतर हो सकता है, क्योंकि मतदान के दिन मौसम कोई बाधा नहीं बनेगा. इस दौरान न तो बारिश होगी और न ही ठंड का कोई असर रहेगा. आइएमडी के मुताबिक, इस बीच मौसम ड्राय रहने का पूर्वानुमान है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में भी इस बीच बारिश का कोई संकेत नहीं है. समझा जाता है कि मतदान के दिन सुबह आराम से मतदाता अपने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान कर सकते हैं. इस दौरान न तो बारिश की कोई संभावना है और न ही किसी तरह के चक्रवात का संकेत है. गौरतलब है कि चुनाव के दौरान मौसम का एक अहम रोल होता है. कभी बारिश होने से मतदाता बूथ तक नहीं पहुंच पाते, तो कभी काफी ठंड के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. इससे आमतौर पर मतदान प्रतिशत कम हो जाता है. खासकर गांवों में ऐसे हालात ज्यादा बनते हैं. किसानों का वोट बहुत मायने रखता है और मौसम उनकी पसंद पर असर डालता है. इस बार अचानक आये चक्रवात मोंथा के कारण दलों के स्टार प्रचारकों की कई चुनावी सभा रद्द हो गयी थीं. इस दौरान रिमझिम बारिश ने जहां मौसम में ठंडक घोल दी, वहीं चुनाव की तैयारियों पर भी कमोबेश इसका असर पड़ा. पर, इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान में सुखद संकेत मिल रहे हैं. मौसम के तापमान में भीअपेक्षाकृत वृद्धि होने लगी है. आइएमडी के मुताबिक अभी बारिश जैसी कोई परिस्थितियां बनती नजर नहीं आ रही हैं, जबकि कड़ाके की ठंड के लिए जरूरी मौसमी हालात भी नहीं बन पा रहे हैं. इन कारणों से मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मंगलवार से लगातार दिन पूरी तरह साफ रहने वाला है. वैसे, उच्चतम तापमान में दो से छह डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि के आसार हैं, पर रात के तापमान में खास उलटफेर की संभावना नहीं है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो आगामी 10 नवंबर तक खराब मौसम को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है, जबकि बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान भी नहीं बताया गया है. अलबत्ता दिसंबर में कड़ाके की ठंड की संभावना का संकेत जरूर दिया गया है. इधर, मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

