23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly Election 2025 News : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय : सैयद नासिर हुसैन

Bihar Assembly Election newsबिहार में दो गठबंधनों के बीच सीधी लड़ाई

Bihar Assembly Election 2025 News : पूर्णिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि बिहार में दो गठबंधनों के बीच सीधी लड़ाई है. कोई तीसरा लड़ाई में नहीं है. ये लोग बस वोट कटवा हैं. 2020 में महज पांच सीटें और होतीं तो राज्य में महागठबंधन की सरकार होती. इस बार बिहार के लोग ऐसा नहीं होने देंगे. भारी बहुमत से बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. राष्ट्रीय महासचिव बुधवार को पूर्णिया में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे. अपराध के मामले में उन्होंने बिहार को दूसरे नंबर पर बताया और कहा कि मंगलवार रात पूर्णिया में व्यवसायी परिवार में तीन लोगों की जान चली गयी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की पीड़ित बच्चियां न्याय का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन महज 17 महीनों के लिए सरकार में आया और नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन गये. सरकार में आएंगे, तो हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देंगे. जीविका दीदियां कर्ज के दलदल में हैं. सरकार बनते ही उनका वेतन 30 हजार प्रतिमाह करेंगे. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव , मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ़ रिंकू यादव, प्रदेश प्रवक्ता जय वर्धन सिंह ,नीरज यादव दिनकर स्नेही ,आश नारायण चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नी मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel