Bihar Assembly Election 2025 News: पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला स्तर पर साइकिल रैली निकाली गयी. इस रैली का नेतृत्व करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले उन्होंने मतदाताओं से आगामी 11 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की. रैली में स्वीप कोषांग के संबंधित विभागीय पदाधिकारी, वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भाग लिया. मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में युवा मतदाता व स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभायी. रैली के माध्यम से पूर्णिया शहर के पिछले चुनाव में एलओडब्ल्यू व वीटीआर वाले मोहल्लों (बूथ) के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. रैली आयोजन स्थल बीबीएम उच्च विद्यालय से निकल कर भट्ठा बाजार, लाइन बाजार, ध्रुव उद्यान, जनता चौक होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंची, जहां इसका समापन किया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रतिभागियों द्वारा मानव शृंखला के माध्यम से मतदाताओं को संदेश दिया गया कि अपने बूथ पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें. कोई मतदाता छूटे नहीं. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलावासियों से आगामी 11 नवंबर को निश्चित रूप से मतदान कर लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की अपील की. मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वीप गतिविधियों के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर मतदाताओं को प्रभावी ढंग से जागरूक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

