भवानीपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा को मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. शनिवार को श्री शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का प्रभार अंचलाधिकारी ईशा रंजन को दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शर्मा ने प्रभार देते हुए कहा कि आप लोगों के बीच रह कर काम करने का मौका मिला. इसमें सबों का सहयोग और स्नेह मिला . नौकरी का स्थानांतरण एक हिस्सा है लेकिन बिताये पल हमेशा याद रहते हैं.मौके पर कृष्णकुमार पासवान,नीरज कुमार, आफताब आलम, वकील राम , उमेश कुमार शर्मा सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

