बनमनखी. बनमनखी थान क्षेत्र की धरहरा चकला भुनाई पंचायत के मोहनिया पूर्वी टोला के 18 वर्षीय एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. उसकी लाश सोमवार की सुबह लहसुन के खेत में मिली. मृतक अंकित कुमार साह धरहरा चकला भुनाई पंचायत वार्ड नं 5 मोहनिया पूर्वी टोला निवासी भूपेंद्र साह का पुत्र है. मृतक की मां डोली देवी आशाकर्मी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन किया. बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतक के गले पर किसी चीज से दबाने का निशान अंकित है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने गला दबाकर हत्या की है. मौके पर फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में जुट गयी है. अभी मृतक के परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है और ना ही आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग जैसे कई बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान कर रही है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात 8 बजे के आसपास अंकित कुमार के मोबाइल पर कॉल आया. वह फोन पर किसी से बातचीत करने के बाद बाइक लेकर घर से निकला. फिर थोड़ी देर बाद लौट कर घर वापस आया. फिर बाइक घर में रखकर पैदल निकल गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. सोमवार की सुबह 4.30 बजे गांव के कुछ बच्चे दौड़ लगाने ख़ुटहरी चौक की तरफ गये थे. इसी क्रम में बच्चों की नजर रोड किनारे खेत में लेटे युवक पर नजर पड़ी. बच्चों ने नजदीक से देखा तो घर के बगल के युवक अंकित कुमार को मृत अवस्था में पाया. बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण इकठ्ठे हुए. मृतक के मोबाइल से हत्या के राज से उठ सकता है पर्दा शव के पास से मृतक का मोबाइल पुलिस को हाथ लगी है. मोबाइल कॉल खंगालने में पुलिस जुट गयी है. कहा जा रहा है कि मृतक के मोबाइल में हत्या का राज दफन है. संभावना है कि मोबाइल फोन खंगालने में पुलिस को अहम सुराग मिल सकता है और हत्या की साजिश से पर्दा उठ सकता है. शक के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया है. अन्यत्र हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया ग्रामीणों का कहना है कि अंकित कुमार की कही अन्यत्र गला दबाकर हत्या कर दी गयी, फिर शव को रोड किनारे लहसुन खेत में फेंक दिया. क्योंकि यह रास्ता काफी व्यस्त रहता है. लोग 12 बजे रात तक आते-जाते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक कभी नशा नहीं करता था और ना ही किसी से दुश्मनी थी. वहीं धरहरा चकला भुनाई पंचायत के मुखिया अरुणा देवी ने घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी है. फोटो परिचय:- 31 पूर्णिया 18-घटना स्थल पर पहुंची पुलिस. 19-बेहोशी अवस्था में मां.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है