पूर्णिया. खेल भवन सह व्यायामशाला मे निःशुल्क मासिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता टारगेट जीएम शतरंज क्लब के संस्थापक सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन के नेतृत्व में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में जिला के उत्कृष्ट 40 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं दिव्य भारती पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन कुमार पांच राउंड में पांच अंक अर्जित कर प्रतियोगिता के चैंपियन बने. मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के निरोज खान ने निभायी. इस मौके पर दर्जनों अभिभावक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

