9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी सातों विधानसभा के प्रेक्षकों का आगमन

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025

पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए पूर्णिया जिला अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों का आगमन हो चुका है. इनमें सामान्य प्रेक्षक के रूप में सात और एक पुलिस प्रेक्षक शामिल है. सामान्य प्रेक्षकों का आवासन जिला अतिथि गृह पूर्णिया में किया गया है. जबकि पुलिस प्रेक्षक का आवासन जिला परिषद अतिथि गृह के कमरा संख्या 4 में है. विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य नागरिक/अभ्यर्थी/राजनीतिक दल से संबद्ध कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत के संबंध में अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों से मिल कर अथवा उनके दूरभाष संख्या के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

1. 56 अमौर – सामान्य प्रेक्षक – वी. सनमुगम, भा.प्र.से. (2007) – 9927699403

2. 57 बायसी – सामान्य प्रेक्षक – साहब सिंह, भा.प्र.से. (2009) – 94126126833. 58 कसबा – सामान्य प्रेक्षक – हरजिंदर सिंह, भा.प्र.से. (2011) – 94350203124. 59 बनमनखी -सामान्य प्रेक्षक – मानवेन्द्र प्रताप सिंह, भा.प्र.से. (2012)- 9435020312 5. 60 रुपौली – सामान्य प्रेक्षक – तलत परवेज इकबाल रोहिला, भा.प्र.से. (2010) – 9419000065

6. 61 धमदाहा – सामान्य प्रेक्षक – नितेश पाटिल, भा.प्र.से. (2012) – 97397567897. 62 पूर्णिया – सामान्य प्रेक्षक – कृष्णा बाजपेयी, भा.प्र.से. (2010) – 9483975182 8. पुलिस प्रेक्षक – रफिउल आलम लश्कर, भा.पु.से. (2006) – 8811078433

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel