पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान मतदाताओं से 11 नवंबर के दिन सबसे पहले मतदान करने की अपील की. प्रखंड मुख्यालय, पूर्णिया पूर्व से सुनौली चौक तक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पूर्णिया पूर्व, सेविकाओं व संबंधित प्रखंड कर्मियों ने रैली निकालकर मतदाताओं और दुकानदारों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. गुरुवार को जीविका के डीपीएम अगुवाई में बनमनखी प्रखंड अंतर्गत जियनगंज पंचायत में तिरंगा ग्राम संगठन द्वारा शपथ ग्रहण, संवाद, रंगोली, कैंडल मार्च का आयोजन कर मतदान के महत्व की जानकारी दी.
वहीं पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बियारपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम पिपरा, बूथ संख्या 318 में राखी सीएलएफ के विष्णु ग्राम संगठन द्वारा शपथ ग्रहण, संवाद, रंगोली के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

