पूर्णिया. अखिल बिहार शतरंज संघ के बैनर तले संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गया जिला के संबोधि रिट्रीट में आयोजित वार्षिक शतरंज सम्मान समारोह में पूर्णिया शतरंज में विगत चार सालों से धमाल मचाने वाले जीएम शतरंज क्लब के संस्थापक सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें महाराष्ट्र निवासी भारत के तीसरे ग्रैंडमास्टर व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रवीण थिप्से व सचिव धर्मेंद्र कुमार द्वारा दिया गया. अमृत साजन ने बिहार के शतरंज मित्रों से कहा कि पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार व जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी का शतरंज खेल को प्रोत्साहित करने व जिला में शतरंज के विकास करने को लेकर भरपूर सहयोग मिल रहा है. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि अमृत साजन को मिले यह सम्मान से पूरे बिहार में पूर्णिया जिला का मान बढ़ा है. बधाई देने वालों में नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत, स्वाति अग्रवाल व शतरंज खिलाड़ियों के दर्जनों अभिभावकगण व बिहार के शतरंज प्रेमी शामिल हैं. फोटो.31 पूर्णिया 2- समारोह में सम्मानित होते अमृत साजन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

