14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजानी में अचेत मिली अज्ञात महिला

जानकीनगर

जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रूपौली दक्षिण पंचायत के रमजानी गांव के नजदीक वरूणेश्वर वितरणी नहर किनारे एक बहियार में बुधवार की अहले सुबह में एक अज्ञात महिला खून से लथपथ बेहोश पायी गयी.स्थानीय ग्रामीणों ने देखकर शोर-मचाना शुरू कर दिया. शोर- सुनकर घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया मो.नजीर एवं सरपंच मो.नूरउल्लाह को सूचना दी. दोनों पंचायत जनप्रतिनिधियों ने रूपेश्वरी ओपी प्रभारी अनुष्का रानी एवं जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान को सूचना दी.सूचना मिलते ही रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी ने घटनास्थल पर पहुंच कर आनन -फानन में घायल अज्ञात महिला को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिकी उपचार के बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया.इस बाबत जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित अज्ञात महिला का जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया में इलाज चल रहा है. अबतक महिला की पहचान नहीं हो पायी है.महिला बेहोश पड़ी है. होश में आने के बाद महिला के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी. महिला के फोटो को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है. महिला के लिखित आवेदन मिलने के बाद ही उसके साथ घटित हुई घटना का खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel