बनमनखी. बनमनखी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुंवारी जीवछपुर मध्य की शिक्षिका लूसी कुमारी का स्थानांतरण उनके गृह जिला भागलपुर होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुनील प्रभा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में किया गया. समारोह में शिक्षक संघ पूर्णिया के पूर्व जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, जिला संगठन प्रभारी नवीन पासवान, बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मनीषी मुन्ना, प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, संयुक्त सचिव अंजय कुमार सिंह,प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी कमलेश मिश्रा,अमित कुमार चौधरी सहित कई शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव, सुशील कुमार रजक,रविंद्र कुमार चौधरी, पुष्पा कुमारी, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी, छोटेलाल टुडू, राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष पुतुल भारती, शिक्षक विनय कुमार, इम्तियाज आलम, प्रिया रंजन भारती,लवलेश कुमार,रोशन कुमार चौधरी, सुनील कुमार राम सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक तरुण कुमार पासवान ने कहा कि शिक्षिका लूसी कुमारी को उनके शिष्टाचार,अनुशासन एवं उत्कृष्ट अध्यापन कार्य के लिए सदैव याद किया जाएगा.उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में लूसी कुमारी ने लगभग दो वर्षों तक पूरी निष्ठा,सादगी और जिम्मेदारी के साथ शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन किया. वे हमेशा एक अभिभावक व मार्गदर्शक की भूमिका में रहीं . नई-नई शिक्षण तकनीकों के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है कि वे जहां भी रहें, सुख-शांति एवं समृद्धि प्राप्त करें और अपने अध्यापन कार्य को और अधिक सरल एवं प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

