अमौर. अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने शनिवार को अमौर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के घटक ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम अन्तर्गत 18 करोड़ की लागत से बनने वाली दस सड़कों का शिलान्यास फीता काटकर किया. विधायक ने हरीपूर पंचायत में बंगाली टोला से खेमिया तक, नितेन्द्र पंचायत में तेरदह से रैली तक, बंगरा मेहदीपूर पंचायत में पिपरा से गरकैली तक, तीयरपाड़ा पंचायत में सज्जाद मोड़ से लखनारे हरिजन टोला तक एवं संदेश चौक से मुसलमान टोला तक, दलमालपर पंचायत में पूरब टोला मदरसा से गेरूआ दलमालपूर आरसीसी रोड तक एवं कैरिया मोड़ से केवरत टोला तक, विष्णुपुर पंचायत में हनुमान मंदिर से ब्राह्मण टोला तक, भवानीपूर पंचायत में मोची टोला से बंगाली टोला तक एवं तालबाडी पंचायत में कपड़िया बनगामा से रहटबलिया तक सड़कों का मुख्य रूप से शिलान्यास किया. इन सभी सड़क निर्माण योजना के संवेदक फ्रिजियन स्टील पूर्णिया है और कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीेण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल बायसी पूर्णिया है. इस अवसर पर विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि आज अमौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया है. ये सभी सड़कें आमजनों के आवागमन के लिए बेहद जरूरी हैं. इन सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन सड़को के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा .यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से अवश्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

