सांसद ने पूर्णिया के दो प्रमुख सड़कों को एनएच में परिवर्तित करने का किया आग्रह पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया एनएच-107 परियोजना में गंभीर गड़बड़ियों और लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं, घटिया सामग्री के उपयोग और मजदूरों की सुरक्षा की उपेक्षा को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए मेसर्स सिलिका इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. सांसद ने बताया कि यह परियोजना मूलतः गैमन इंडिया को मिली थी, लेकिन स्थानीय प्रभाव में आकर इसे सब-लेट कर दिया गया. सिलिका इन्फ्रा खुद कार्य न कर, ठेके को छोटे पेटी-ठेकेदारों को सौंप रही है, इसके चलते निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब हो गयी है. हाल ही में मधेपुरा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान पैनल गिरने से कई मजदूरों की जान चली गयी. उन्होंने कहा कि मात्र छह महीने पहले तैयार हुआ बाइपास पहले ही गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.इसके साथ ही सांसद ने कंपनी पर जीएसटी धोखाधड़ी का भी आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने परियोजना की स्वतंत्र तकनीकी जांच कराने का आग्रह किया. इसके अलावा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दो प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में परिवर्तित करने का आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव ने बताया कि पहली सड़क एनएच-31 के नवगछिया से लेकर एनएच-57 के भीमनगर (सुपौल) तक जाती है, जो नौगछिया, मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बरहारा कोठी, दिबरा, खुर्दा, जदिया और भीमपुर से होकर कोशी बैराज, नेपाल सीमा तक पहुंचती है. दूसरे प्रस्तावित मार्ग के बारे में पप्पू यादव ने बताया कि एनएच-131ए को बेलोरी से गौली, सनौली, कदवा, बारसोई होते हुए पश्चिम बंगाल के हरिशचंदपुर तक विस्तारित किया जाये. उन्होंने कहा कि इस सड़क के एनएच में बदलने से बिहार और बंगाल के कई जिलों को व्यवसायिक रूप से नई दिशा मिलेगी और इस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इन दोनों सड़कों को एनएच घोषित कर प्राथमिकता के आधार पर अधिग्रहण व निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

