पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के भट्ठा, मधुबनी और खुश्कीबाग के सब्जी बाजारों के जीर्णोद्धार की जरुरत बतायी है और इसके लिए सदन में सरकार से याचिका की है. श्री खेमका ने कबीर नगर महादलित टोला में सामुदायिक शौचालय सह अन्य भवन निर्माण की भी आवश्यकता बताते हुए सदन में निवेदन किया है. सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए विधायक श्री खेमका ने कहा है कि सब्जी बाजारों के जीर्णोद्धार एवं उसके आधुनिकीकरण से सब्जी उत्पादक, सब्जी व्यापारियों और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. विधायक श्री खेमका ने कहा कि जनता की सेवा एवं राष्ट्र का विकास सर्वोपरि है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए प्रेरणादायक निर्णयों प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम सेवा तीर्थ रखना, केंद्रीय सचिवालय का नया नाम कर्तव्य सचिवालय, राजभवनों का नाम लोक भवन करने का स्वागत करते हुए इसे सरकार और शासन व्यवस्था को अधिक जन-केंद्रित बनाने की पहल बताया. विधायक श्री खेमका ने कहा कि वर्तमान पंचवर्षीय कार्यकाल में पूर्णिया को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरी निष्ठा से पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

