पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा पूर्णिया जिला में विशेष लोक अभियोजक के पद पर नियुक्ति हेतु भेजी गई अनुसंशा सूची के सभी अधिवक्ताओं से गत तीन वर्ष का आइटीआर जिला विधि शाखा पूर्णिया में जमा करने हेतु प्रत्र के माध्यम से निर्देशित दिया गया है. सरकार के सचिव, विधि विभाग, बिहार, पटना से विशेष लोक अभियोजक के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा सूची प्राप्त हुई है. अनुशंसा सूची के सभी अधिवक्ताओं को तीन दिनों के अंदर आइटीआर जिला विधि शाखा पूर्णिया में जमा करने का निदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है