पूर्णिया. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी चौक के पास रुपये हेराफेरी के मामले में सहायक खजांची थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि भूषण कुमार है, जो राजघाट का निवासी है. सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि मधुसूदन साह फोर्ड कंपनी चौक स्थित एक मॉल के पास गोलगप्पा दुकान चलता है. मधुसूदन साह 13 फरवरी को पेटीएम बंद कराने के लिए रवि भूषण से संपर्क किया. पेटीएम बंद कराने के नाम पर तीन बार में 18225 रुपये निकाल लिया था.इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था.प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है