पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को मतदाता जागरूकता के तहत रन फॉर लोकतंत्र का अभियान चलाया. मौके पर विभाग संयोजक श्री नीतीश निक्कू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त विद्यार्थी परिषद ने राज्य भर में व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है. पूर्णिया में हम सभी युवा ने राष्ट्रहित और समाज हित में मतदान करने की शपथ ली है. प्रांत खेलो भारत सहसंयोजक डॉ निखिल कुमार ने कहा कि हमलोगों का पूरा प्रयास है कि इस बार पूर्णिया जिले का मतदान प्रतिशत पूरे राज्य में सबसे अधिक रहे. जिला संयोजक दीपक चौधरी ,प्रिंस चौधरी आदि ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

