– डगरुआ थानाक्षेत्र के दरियापुर पंचायत के दनसार जिल्लाबाद बहियार में नहर के समीप मिला शव डगरूआ (पूर्णिया). जिले के डगरुआ थानाक्षेत्र में बांस से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गयी. बुधवार को दरियापुर पंचायत के दनसार जिल्लाबाद बहियार स्थित पूर्व टोला एवं पश्चिम टोला के बीच नहर के समीप युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान दरियापुर पंचायत के दनसार गांव के ही वार्ड नंबर 9 के निवासी सुमित कुमार (26) के रूप में की गई. घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को देखने से प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया. घटना को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को नहर के समीप युवक का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर डगरूआ थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम सदल बल पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की. घटनास्थल पर पुलिस ने शव के समीप खून लगा हुआ बांस का डंडा, मृतक का चप्पल एवं लाल टोपी बरामद किया गया. घटनास्थल की स्थिति और बरामद सामान के आधार पर पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या इसे हत्या का मामला मानते हुए अपनी छानबीन को आगे बढ़ा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है