धमदाहा. जमीन विवाद को लेकर धमकाने की कोशिश में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी प्रधान यादव निवासी चंदरही हजारी टोल, नीरपुर बताया गया. आरोपित प्रधान यादव जमीन विवाद को लेकर मिथिलेश मेहता पिता राजकिशोर मेहता के पास पहुंचा था. वह महादलित परिवार की जमीन पर घर चढ़ाने की धमकी दे रहा था. आरोपी अपने साथ सिक्सर लाकर धमकी देने का प्रयास कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आसपास के लोगों से भी बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून के दायरे में रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

