अमौर. अमौर विधायक अख्तरूल इमान ने शुक्रवार को अमौर रेफरल अस्पताल परिसर में 05 करोड़ 75 लाख की लागत से 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के भवन निर्माण के शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की. इस अवसर पर विधायक श्री अख्तरूल इमान ने कहा कि उनकी पहल पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अमौर में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान की थी. इसका वुर्चअल शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने 01.12.2024 को पटना में रिमोर्ट दबा कर किया था. यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र की जनता के लिए एक वरदान साबित होगा. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राउंड फ्लोर के अलावे दो फ्लोर होंगे.इसमें रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था से लेकर लैब, डाक्टरों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य कार्यालय भी संचालित हो सकेंगे. उन्होंने निर्माण एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की सख्त हिदायत दी. समारोह में प्रभारी डॉ एहतमामुल हक, प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी, मुकर्रम हुसेन, पूर्व सरपंच जैनुल आबेदिन, मुन्ना मुश्ताक, हाजी जैनुल, पूर्व प्रमुख ताबीश नैय्यर, आजम रब्बानी आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की. समारोह की अध्यक्षता हाजी जैनुल ने की जबकि मंच संचालन मो सरफराज आलम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

