पूर्णिया : सोमवार को एक होली मिलन समारोह में दो पक्षों के बीच गोली चलने का शोरगुल हुआ. शोरगुल को लेकर लोग इधर उधर भागने लगे. बताया जाता है कि इसी दौरान भागने के क्रम में एक कार की ठोकर से सूरज कुमार नाम का युवक घायल हो गया. वह फोरस्टार सिनेमा हॉल के सामने चाय-नाश्ता का दुकान चलाता है.
घायल सूरज का भाई धन्नू कुमार ने केहाट थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मारूति कार को जब्त कर लिया है. धन्नू कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बिजली विभाग गेट के निकट होली मिलन समारोह के दौरान 15 से 20 युवक आपस में झगड़ रहे थे. इसी क्रम में गोलियां चली. एक पक्ष उक्त मारूति कार से वहां से भागा. भागने के दौरान उसक ा भाई सूरज को ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना को लेकर केहाट थानाध्यक्ष अशोक मेहता ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में चार को नामजद एवं 15 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. श्री मेहता ने बताया कि गोलीकांड की गहन छानबीन की जा रही है.