14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर पूर्व सांसद ने जताया हर्ष

पूर्णिया : विदेश मंत्रालय द्वारा पूर्णिया में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की घोषणा पर पूर्व सांसद उदय सिंह ने हर्ष जताया है. श्री सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रति समस्त पूर्णिया वासियों की ओर से आभार प्रकट किया है. श्री सिंह ने कहा है कि उनके अनुरोध पर विदेश मंत्री द्वारा पूर्णिया […]

पूर्णिया : विदेश मंत्रालय द्वारा पूर्णिया में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की घोषणा पर पूर्व सांसद उदय सिंह ने हर्ष जताया है. श्री सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रति समस्त पूर्णिया वासियों की ओर से आभार प्रकट किया है. श्री सिंह ने कहा है कि उनके अनुरोध पर विदेश मंत्री द्वारा पूर्णिया में पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लेकर लोगों का दिल जीतने का काम किया है. आज समय के व्यस्ततम दौर में लोगों के पास सब कुछ रहने के बावजूद समय का अभाव है.

ऐसे में यहां पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से विशेषकर छात्रों एवं उनके अभिभावकों, किसी विशेष क्षेत्र में काम करने वाले अनुसंधानवेत्ताओं तथा चिकित्सकों आदि को पासपोर्ट बनवाने में काफी सहूलियत होगी. पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया के लोगों को भी समय की बचत का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से किये गये एक-एक वायदे को पूरा कर रहे हैं. वे सीमांचल के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के पक्षधर हैं, जो पासपोर्ट कार्यालय के खुलने से स्पष्ट हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें