19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा वरुणेश्वर स्थान में 80 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

श्रावण माह की चौथी सोमवारी को बाबा वरुणेश्वर स्थान में सुबह तीन बजे से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ. करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

बीकोठी. श्रावण माह की चौथी सोमवारी को बाबा वरुणेश्वर स्थान में सुबह तीन बजे से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ. करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र एवं रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार पूरे मेले में निगरानी करते देखे गए. मेला कमिटी के सदस्य अशोक कुमार,तारानंद सिंह भी विधि व्यवस्था में तत्पर थे.

शिवालयों में लगे हर-हर महादेव के जयकारे

बैसा. प्रखंड क्षेत्र में चौथी सोमवारी को भी शिवभक्तों की भीड़ विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी. बोल बम, हर-हर महादेव, शंकर भगवान की जय आदि जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. प्रखंड के रौटा, चरकपाड़ा, पियाजी, मालोपाड़ा, जगदल, आदि शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही. रामजानकी मंदिर के पुजारी जमुना झा ने बताया कि आज के दिन शिवजी की पूजा करने से इंसान को सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. भगवान शिव श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

बाबा धीमेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

प्रतिनिधि बनमनखी. मिनी बाबाधाम से चर्चित बाबा धीमेश्वर धाम महादेव मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय विधायक सह विधान सभा का सचेतक कृष्ण कुमार भारती ने पूजा अर्चना की. विधायक ने कहा कि बाबा धीमेश्वर धाम में बाबा की आपरूपी शिवलिंग स्थापित है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन , मेडिकल टीम,अग्निशमन दस्ता और पदाधिकारी मुस्तैदी से लगे रहे. मेला परिसर में क्या हो रहा है सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. श्रद्धालुओं को मनोरंजनचौथी सोमवारी में करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें