10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसबा में 75 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

कसबा. कसबा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां 75 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ 19 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और आरोपित युवक और उसके पिता की जमकर पिटाई की. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हो गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद कसबा के एक वार्ड की 75 वर्षीया पीड़ित वृद्ध महिला बुधवार की दोपहर बकरी चराने नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के कालीबाड़ी स्थित बांसबाड़ी गयी थी. इसी दौरान वार्ड संख्या 2 के ही 19 वर्षीय युवक ने वृद्ध महिला को जबरन गोद में उठा कर मक्का खेत ले जा कर उसके साथ जबर्दस्ती की. घटना के बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला. पीड़ित वृद्ध महिला ने घर आकर इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन को घटना से अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए आरोपी युवक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. महिला को मेडिकल जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस के आने से पूर्व घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने आरोपी युवक एवं उसके पिता की जमकर पिटाई की. जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel