पूर्णिया. शीतलहर से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं. सर्द हवा हाड़ कंपा रही है. धूप नहीं निकलने के कारण कनकनी से लोगों का हाल बेहाल है. दिन और रात का तापमान अब आसपास आने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो यह हालात अभी चार से पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है. जबकि, बीते छह दिनों से राज्य में पछुआ के कारण कनकनी का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरा को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. इस बीच सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 14.6 एवं न्यूनतम तापमान 11.9 रिकार्ड किया गया है. आइएमडी की मानें तो ठंड के मामले में आने वाला चार दिन भारी रह सकता है. बर्फीली पछुआ हवा के कारण अभी लगातार कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. आलम यह है कि दिन और रात के समय समान रूप से सर्दी सता रही है. सोमवार की सुबह बर्फीली हवा और हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ हुई. पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ रहे. दोपहर बाद से ही फिर सर्दी सताने लगी. बर्फीली हवाओं ने लोगों को शीतलहर का अहसास कराया. नतीजतन शाम होते-होते बाजारों में चहल-पहल कम हो गयी, जबकि सड़कों पर भी धीरे-धीरे सन्नाटा पसरता चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

