पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के सरसी थानान्तर्गत जैनगंज गांव में आज सुबह एक वृद्ध की छूरा मारकर हत्या करने वाले एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. बनमनखी अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया कि मृतकों में उमेश यादव :60: और विक्षिप्त युवक शामिल हैं, जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो पायी है.
उन्होंने बताया कि जैनगंज गांव में आज सुबह उक्त विक्षिप्त युवक ने उमेश यादव को छुरा मारने के दौरान उन्हें बचाने गये किशन लाल यादव को भी छुरा मारकर घायल कर दिया. विक्षिप्त पिछले कई दिनों उस गांव के आसपास घूम रहा था. कुन्दन ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उमेश यादव की हत्या और किशन लाल यादव को घायल करने वाले उक्त युवक को पकड़कर लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायल विक्षिप्त युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.