12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशहा पुल के अस्तित्व पर संकट

सरसी:सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 स्थित क्षेत्र अंतर्गत कुशहा पुल की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. स्थिति यही बनी रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में कुशहा नदी पर स्थित अंगरेजों के जमाने का पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. दो प्रमंडलों को जोड़ने वाले लाइफ लाइन कुशहा पुल के ध्वस्त होने […]

सरसी:सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 स्थित क्षेत्र अंतर्गत कुशहा पुल की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. स्थिति यही बनी रही तो आने वाले कुछ ही दिनों में कुशहा नदी पर स्थित अंगरेजों के जमाने का पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. दो प्रमंडलों को जोड़ने वाले लाइफ लाइन कुशहा पुल के ध्वस्त होने से दो प्रमंडलों के बीच सीधा सड़क संपर्क भंग हो जायेगा. इससे एक बार फिर दोनों प्रमंडलों के लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न हो जायेगी.

इन दिनों लगातार भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन से पुल क्षतिग्रस्त होता जा रहा है. कई बार क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ समय के लिए पुल पर हो कर आवागमन भी बाधित हो चुका है, लेकिन पथ निर्माण विभाग की ओर से पुल की मरहम-पट्टी (मरम्मत) कराये जाने के बाद किसी तरह वाहनों का आवागमन हो रहा है, लेकिन बेरोक-टोक भारी मालवाहक वाहनों के अंधाधुंध परिचालन से अब पुल पर एक बड़ा संकट मंडराने लगा है. पुल कई स्थानों पर काफी धंस गया है तथा यात्री वाहनों के गुजरने पर पुल कांपने लगता है. पुल कुछ स्थानों पर दो भागों में विभक्त हो चुका है, जिसमें पिलर डाल कर तथा मिट्टी डाल कर वाहनों का आवागमन हो रहा है. कहा यूं जा सकता है कि कुशहा पुल फिलहाल ऑक्सीजन पर है एक झटके में इसकी सांसें रुक सकती है और पुल ध्वस्त हो सकता है. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से उक्त पुल हो कर भारी वाहनों का प्रवेश वजिर्त रखा गया है. इसके बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी के कारण बेरोक टोक रात तो दूर की बात दिन में भी भारी वाहनों का परिचालन पुल हो कर जारी है, जिससे कुशहा पुल अब ध्वस्त होने की कगार पर आ पहुंचा है.

बैरियर की अनदेखी : कुशहा पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए पुल के दोनों ओर हाई गार्डर लगाया गया था, लेकिन अब उसका कहीं अता पता नहीं है. जबकि सरसी थाने के समीप वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरियर लगाया गया, लेकिन बैरियर महज शोभा की वस्तु बनी हुई है. भारी मालवाहक वाहनों के चालक बैरियर को धता बताते हुए आते जाते हैं तथा थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.
पुल कब हुआ क्षतिग्रस्त : अंगरेजों के जमाने का बना यह कुशहा पुल वर्ष 2011 में 17 सितंबर की रात्रि भारी माल वाहनों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया था. कुछ महीने डायवर्सन हो कर परिचालन होता रहा फिर क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के बाद सीधा परिचालन हो रहा है, लेकिन पुल का बाकी बचा पुराना हिस्सा भी धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होता जा रहा है.
बन रहा है नया पुल : पुराने कुशहा पुल के बगल में नये पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. लगभग आधा निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नये कुशहा पुल का निर्माण तकरीबन 19 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है, लेकिन पुल बनने में अभी कुछ और माह लग सकते हैं. नया पुल बन जाने तक पुराना कुशहा पुल ही एन एच 107 पर कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के सड़क मार्ग से जोड़े रखने का सहारा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel