21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच में सात लाख मूल्य के 308.710 ग्राम स्मैक बरामद, एक महिला समेत चार गिरफ्तार

केहाट थाना की पुलिस ने एक वाहन से करीब 7 लाख मूल्य के 308.710 ग्राम स्मैक बरामद कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.

पूर्णिया. केहाट थाना की पुलिस ने एक वाहन से करीब 7 लाख मूल्य के 308.710 ग्राम स्मैक बरामद कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. शनिवार को केहाट थाना के पुलिस पदाधिकारी दिवा गश्ती के क्रम में रंगभूमि चौक से इंदिरा गांधी स्टेडियम की ओर जानेवाली सड़क पर वाहन जांच कर रहे थे. इस दौरान इंदिरा गांधी स्टेडियम की तरफ से रंगभूमि चौक की ओर आ रही एक चारपहिया वाहन के चालक द्वारा वाहन जांच होता देख वाहन घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. वाहन में एक महिला सहित चार व्यक्ति सवार थे. पकड़ाये गये युवकों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मधेपुरा जिले के ख़ोपैती मथाही, वार्ड 8 राम कुमार, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर का सिन्दु कुमार व संजीत कुमार बताया. इसके बाद पकड़ाये युवकों व वाहन की तलाशी ली गयी तो राम कुमार के पास से नकद 21,060 रुपये, नेपाली मुद्रा 430 रुपये व एक मोबाइल, संजीत कुमार के पास से नकद 1120 रुपये व एक मोबाइल, सिन्दु कुमार के पास से एक मोबाइल व महिला के पास से दो मोबाइल व वाहन से कुल 308.710 ग्राम स्मैक बरामद किया गया .बरामद स्मैक, मोबाइल, नकद व वाहन को जब्त करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार, पुअनि प्रिया कुमारी, पुअनि रामशुभग सिंह, जिला आसूचना ईकाई व सशस्त्र बल की भूमिका प्रशंसनीय व सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel