पूर्णिया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नये साल के पहले महीने पूर्णिया को 22 नई डीलक्स लग्जरी बसों की सौगात देने जा रहा है. यात्रियों की जरुरत को देखते हुए इन बसों का परिचालन बंगाल, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही पड़ोसी जिलों के लिए भी ये बसें चलायी जाएंगी. समझा जाता है कि जनवरी के आखिरी सप्ताह तक पूर्णिया को इन डीलक्स बसों का तोहफा मिल जाएगा. परिवहन निगम की इस अन्तरराज्यीय बस सेवा के शुरू हो जाने से कम से कम बिहार से सटे दूसरे राज्यों का सड़क सफर सहज हो जाएगा. इसको लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. इन बसों के आने से करीब पचास लोगों को रोजगार की संभावना तो बढ़ेगी ही लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि विभाग को राजस्व की बढ़ोतरी होगी.
जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नई डीलक्स बसों का परिचालन पूर्णिया से रांची, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अलावा बिहार के विभिन्न जिले के लिए किया जाएगा. अभी सड़क सफर के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं पर इन बसों के आ जाने से यात्री आराम से यात्रा कर सकेगें. पूर्णिया को मिलने वाली 22 नई बसों में 50 सीटों की व्यवस्था है. इसमें चार्जिंग सिस्टम भी है. इसके अलावा यात्रियों के आराम के लिए कई अन्य सुविधाएं भी बसों में मुहैया करायी गई हैं. इन बसों की लंबाई सामान्य से अधिक होगी. विभागीय जानकारों ने बताया कि नई बसों आने के आने के बाद इसकी रुट का निर्धारण जल्द कर लिया जायेगा.सुविधा की दृष्टि से काफी लग्जरी होंगी नई बसें
विभागीय जानकारों के अनुसार, यहां आने वाली नई बसें लंबी यात्रा और यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से काफी लग्जरी होंगी. पहली बार इस तरह की लग्जरी बसें पूर्णिया को मिलेगी. नई डीलक्स स्लीपर बस मिलने से दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों के लिए सस्ता एवं सुविधाजनक आवागमन होगा. बस आने के बाद इसकी रख रखाव को लेकर भी कार्य योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा चालक एवं संवाहक को आवश्यक जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि बस को बेहतर ढंग से चलाया जा सके. ज्ञात हो कि लंबे अर्से से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, छपरा के अलावा दूसरे राज्यों के लिए पूर्णिया में नगण्य बस सेवा रही है.नगर सेवा के लिए मार्च तक आने वाली है सीएनजी बसें
पूर्णिया पहले से अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवस्थित है और यहां से अलग-अलग राज्यों के यात्री सफर के लिए निकलते हैं. इस लिहाज से यहां यात्रियों की संख्या बेशुमार है. पूर्णिया से कोलकाता के लिए भी लोग निजी बसों के भरोसे रहते आ रहे हैं. लेकिन परिवहन निगम ने अपनी बस सेवा को विस्तार रूप देने का मन बनाया है. जो अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नयी बसें अनुमंडल से लेकर विभिन्न जिले और अब पड़ोसी राज्यों तक चलेगी. इन 22 बसों के अलावा इलेक्ट्रिक बस सहित सीएनजी बसे भी मार्च तक आने वाली है जो नगर सेवा सहित अनुमंडल स्तर तक चलेगी. जानकारी के मुताबिक बसों का संचालन प्रारंभ हो जाने पर लोग किफायती दर पर सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक यात्रा कर पायेंगे. इससे बसों में भीड़ कम तो होगी ही साथ ही यात्रा करना भी पहले की अपेक्षा सुगम हो जायेगा.———————
कहते हैं अधिकारी
पूर्णिया से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 22 नयी बसें विभिन्न रूट पर चलेगी. नयी बसें इसी महीने वाली है. इन बसों में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. डीलक्स बस में स्लीपर सहित आरामदायक सीट यात्रियों को बैठनें के लिए होगी. यह नयी बसें दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित अन्य को जोड़ेगी. इससे यात्रियों के लिए यात्रा करने में काफी सुविधाजनक एवं आरामदायक होगी.अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

