पूर्णिया : बिहार पेंशनर समाज की जिला इकाई के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं जिला स्थापना दिवस को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह के लिखित गीत ‘पूर्णिया अपन बेमिसाल छै’ की खूबसूरत रचना को लेकर उन्हें पेंशनर समाज के सचिव दिलीप चौधरी जी ने शाल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री चौधरी ने सोनी सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि निस्वार्थ सामाजिक सेवा निश्चित रूप से युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
Advertisement
पूर्णिया के गीतकार सोनी को किया सम्मानित
पूर्णिया : बिहार पेंशनर समाज की जिला इकाई के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं जिला स्थापना दिवस को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह के लिखित गीत ‘पूर्णिया अपन बेमिसाल छै’ की खूबसूरत रचना को लेकर उन्हें पेंशनर समाज के सचिव दिलीप चौधरी जी ने शाल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री […]
साथ ही उनके द्वारा जिला स्थापना दिवस के मौके पर लिखित पूर्णिया अपन बेमिसाल छै गीत भी काबिले तारीफ है. यह उनकी साहित्यिक प्रतिभा को भी दर्शाता है. इस अवसर पर बिहार पेंशनर समाज के सदस्य रमेश प्रसाद सिंह, पूर्व सचिव सह वरिष्ठ सदस्य अरविंद कुमार सिंह, भूपेंद्र प्रसाद, उपेंद्र चौधरी, एसके मित्रा, बलराम दास, अशोक मिश्र, प्रवीण कुमार वर्मा, देवेंद्र चौधरी, बिरेंद्र प्रसाद, भुवनेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की मांग
पूर्णिया. लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने पूर्णिया के सोनी सिंह को स्थापना दिवस पर पुरस्कृत करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सोनी सिंह द्वारा लिखित कविता ‘पुरैनिया बेमिसाल छै’ का रूपांतरित गाना बहुत ही लोकप्रिय व कर्णप्रिय बना हुआ है. श्री सिंह ने कहा है कि उन्हें पुरस्कृत किये जाने से आने वाले समय में युवाओं को इनसे प्रेरणा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement