पूर्णिया : प्रमंडलीय बस ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर गत एक फरवरी से पूर्णिया-कटिहार के सभी बसों का परिचालन बंद कर हड़ताल में चले गये है. लगातार बस सेवा ठप रहने के कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
पूर्णिया-कटिहार बस सेवा जल्द शुरू होने के आसार
पूर्णिया : प्रमंडलीय बस ऑनर एसोसिएशन के आह्वान पर गत एक फरवरी से पूर्णिया-कटिहार के सभी बसों का परिचालन बंद कर हड़ताल में चले गये है. लगातार बस सेवा ठप रहने के कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आम लाेगों के असुविधा को देखते हुए पूर्णिया-कटिहार बस […]
आम लाेगों के असुविधा को देखते हुए पूर्णिया-कटिहार बस सेवा शीघ्र बहाल कराने के लिए बुधवार को कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल डा सफीना एएन से मिलकर जिला प्रशासन द्वारा बस स्टैंड उदामा रेखा से खोलने के निर्णय को स्थगित करने का अनुरोध किया है.
वही दूसरी ओर प्रमंडलीय बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयहिन्द सिंह भी प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर बस ऑनरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जब तक रेलवे ओवर ब्रीज तैयार नहीं हो जाता जब तक बस स्टैंड से बस का परिचालन के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया है.
आयुक्त से मिलकर लौटने पर कटिहार विधायक व बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि आम लोगों की समस्या से प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराकर शीघ्र समस्या का निदान अपने स्तर से करने का अनुरोध किया गया है. ेप्रमंडलीय आयुक्त ने इन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही मुख्य सचिव से इस विषय बात कर समस्या का निदान जल्द ही कराने का प्रयास करूंगी.
क्या है समस्या
नव निर्मित कटिहार बस स्टैंड उदामा रेखा से बसों के परिचालन में कई व्यवहारिक कठिनाई हो रही है. विशेष तौर पर शरीफगंज एवं गौशाला के निकट सड़क पर ओवर ब्रीज के अभाव में रेल गुमती अक्सर बंद रहते है. जिस कारण घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है.
विशेषकर गौशाला गुमती तक रेल यातायात का ज्यादा दबाव होने से यहां प्राय: सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. बतादें कि रेलवे ओवर ब्रीज का निविदा 25 जनवरी को विभागीय स्तर पर किया गया है. जब तक ओवर ब्रीज के निर्माण पूर्ण नहीं हो जाते बस स्टैंड से बस का परिचालन संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement