जलालगढ़ : आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाली गोल्डेन कार्ड को लेकर प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, मुखिया, वार्ड सदस्य, पीएचसी कर्मी,सीएससी कर्मी मौजूद थे. मौके पर पीएचसी के बीएचएम उस्मान गनी ने बताया कि सभी पंचायत में सेंटर बनाकर आयुष्मान भारत का काम किया जाना है.
Advertisement
आयुष्मान भारत: गोल्डेन कार्ड को ले जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
जलालगढ़ : आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाली गोल्डेन कार्ड को लेकर प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, मुखिया, वार्ड सदस्य, पीएचसी कर्मी,सीएससी कर्मी मौजूद थे. मौके पर पीएचसी के बीएचएम उस्मान गनी ने बताया कि सभी पंचायत में सेंटर बनाकर आयुष्मान भारत का काम किया जाना है. इसके […]
इसके लिए सभी सीएससी को जिम्मेदारी दी गयी और उनके साथ क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता भी रहेगी. वहीं प्रखंड के सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने कहा कि किन लोगों को इस योजना के तहत कार्ड बनायी जानी है. इस बाबत बीएचएम ने बताया कि उक्त व्यक्ति की सूची है जिसे पीएम लिस्ट कहा जाता है.
वहीं जिनका इस सूची में नाम नहीं है उनका कार्ड फिलहाल नहीं बनेगा. मौके पर योजना की कार्यान्वयन सही तरीके से नहीं होने की बात पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इसकी सूची उन्हें उपलब्ध करायी जाए. साथ ही जहां भी सेंटर बने वहां मुखिया और वार्ड सदस्य इस कार्य में सीएससी कर्मी को मदद करेंगे. मौके पर सभी सीएससी ने बताया कि जल्द ही सूची उपलब्ध कराई जाएगी.
मौके पर प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश मंडल, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, मुखिया रामेंद्र प्रसाद यादव, मंजूर अहमद, लक्ष्मी विश्वास, रंजीत ठाकुर, अशोक यादव, रंजन जमादार, मो पप्पू, विश्वजीत, विवेंद्र सिंह, प्रकाश नारायण यादव आदि सीएससी कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement