पूर्णिया : एक शातिर चोर ने समाहरणालय परिसर में तैनात पुलिस को धता बता बाइक उड़ाने का दुस्साहस कर लिया. यह महज संयोग था कि दूर खड़े बाइक मालिक की नजर उस पर चली गयी और आनन-फानन में उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया. यह वाकया शनिवार का है.
समाहरणालय परिसर से बाइक चोरी करते चोर धराया
पूर्णिया : एक शातिर चोर ने समाहरणालय परिसर में तैनात पुलिस को धता बता बाइक उड़ाने का दुस्साहस कर लिया. यह महज संयोग था कि दूर खड़े बाइक मालिक की नजर उस पर चली गयी और आनन-फानन में उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया. यह वाकया शनिवार का है. बाइक मालिक दानिश और राजू समाहरणालय […]
बाइक मालिक दानिश और राजू समाहरणालय में अपने किसी काम से आये थे और बरगद के पेड़ के नीचे बाइक खड़ा कर सामने वाले दफ्तर में चले गये. मगर, अंदर भीड़ के कारण तुरंत काम नहीं हुआ तो बाहर आकर खड़े हो गये. उनकी निगाहें अपनी बाइक पर ही थी. इसी बीच अचानक उनकी नजर शातिर चोर पर गयी जो वहां से बाइक गायब करने की फिराक में था.
दोनों दौड़ते हुए वहां पहुंचे और शातिर को दबोच लिया. उसके पास बाइक का लॉक खोलने वाले औजार भी मिल गये. माजरा समझते ही अन्य लोग भी जुट गये और बाइक चोर की जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement